RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं चेक, जानिए कैसे

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 आज यानी 13 जून 2022 को जारी किया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं चेक
नई दिल्ली:

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) आज यानी 13 जून 2022 को आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 ( RBSE Class 10 result 2022) जारी करेगा. राजस्थान बोर्ड दोपहर 3 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in.पर परिणामों की घोषणा करेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट किया, 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित होने जा रहा है. ये भी पढ़ें ः RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट

RBSE 10th, 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इसी महीने, अधिकारी ने कहा

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार 10 लाख बच्चों को, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

एक बार घोषित होने के बाद, बीएसईआर 10वीं का परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. आरबीएसई 10वीं 2022 के नतीजे indiaresults.com, examresults.net पर भी चेक किए जा सकते हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने कक्षा 10वीं आरबीएसई परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं.

Advertisement

RBSE 10th Result 2022: एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

छात्र आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम को एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, परिणाम (स्पेस) आरएजे 10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.

Advertisement

इस साल आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. बीएसईआर राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisement

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. उम्मीदवार जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें आरबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत