RBSE 10th Result 2022 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) ने आज, 13 जून को कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा ( RBSE 10th exam) में 82.89 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है, लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा है. छात्र आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और चेक कर सकते हैं.
आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 10.91 लाख (10,91,088) छात्र उपस्थित थे. इस साल परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 तक किया गया था. रिजल्ट चेक करने के छात्र आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic पर जाएं. फिर होमपेज पर आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें, ऐसा करने का साथ ही आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. चेक करने के बाद आरबीएसई स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें.
सीनियर सेकेंडरी, कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 पहले घोषित किए गए थे. इसमें पास प्रतिशत स्ट्रीम-वाइज 90 प्रतिशत से ऊपर था. 12 वीं कला में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.33, विज्ञान- 97.53 प्रतिशत और वाणिज्य में 96.53 प्रतिशत रहा था.
पिछले साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 प्रतिशत था. लड़कियों ने भी 2021 में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, लड़कियों का पास प्रतिशत 99.62 प्रतिशत जबिक लड़कों का 99.51 प्रतिशत रहा.