RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार 10 लाख बच्चों को, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान अजमेर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. राजस्थान बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in. या rajeduboard.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार 10 लाख बच्चों को
नई दिल्ली:

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) जल्द ही कक्षा 10वीं परिणाम 2022 की तारीख और समय की घोषणा करेगा. राजस्थान बोर्ड ने राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 10,91,088 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. बोर्ड जैसे ही रिजल्ट की घोषणा करेगा 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. ये भी पढ़ें ः RBSE 10th, 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इसी महीने, अधिकारी ने कहा

इससे पहले 17 मई को, आरबीएसई के एक अधिकारी ने बताया था कि आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं. आरबीएसई के अधिकारी ने कहा, "कक्षा 12वीं विज्ञान, कला, वाणिज्य परीक्षा परिणाम मई महीने में घोषित किया जा सकता है, इसके बाद जून में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा."

पिछले साल, राजस्थान बोर्ड ने 30 जुलाई को कक्षा 10वीं आरबीएसई परिणाम घोषित किया था. परीक्षा के लिए कुल 12,55,385 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12,50,833 उत्तीर्ण हुए. पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 प्रतिशत था. आरबीएसई को चल रहे कोविड महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी, इसलिए, आरबीएसई परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया था.

Advertisement

RBSE Class 10 Result 2022: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक-

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.

2. अब 'RBSE Rajasthan Board 10th Result' लिकं पर क्लिक करें.

3.अगली लॉगिन विंडो पर, छात्रों को रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करना होगा.

4.आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करके रखनी होगी.


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लड़की बहन योजना ने जीत दिलाई लेकिन क्या इसे जारी रख पाएंगे Devendra Fadnavis