Rajasthan PTET: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, उम्मीदवारों के लिए एक और मौका

Rajasthan PTET 2025:  राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan PTET 2025
नई दिल्ली:

Rajasthan PTET 2025:  राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन्होंने आवेदन अबतक नहीं किया था उनके पास एक और मौका है. पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन 17 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं. परीक्षा 15 जून 2025 को तय की गई है. राजस्थान में सत्र 2025-26 के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाना होगा. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत 5 मार्च 2025 से शुरू हुई थी.

वीएमओ यूनिवर्सिटी के पास आवेदन की तारीख बढ़ाने के कई  रिक्वेस्ट आ रहे थे. अब तक करीब डेढ़ लाख एप्लीकेशन फॉर्म आ चुके हैं, इस बार अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. एग्जाम के कारण कई स्टूडेंट्स आवेदन नहीं पाए थे इसलिए आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. 

कौन कर सकता है अप्लाई 

Rajasthan PTET दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) के कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें. 

ये भी पढ़ें-CSIR NET 2024: कब जारी होगा सीएसआईआर नेट का रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Tej Pratap Yadav पर FIR दर्ज
Topics mentioned in this article