Rajasthan BSTC DElEd Result 2022: राजस्थान प्री-डीएलएड 2022 परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को बीएसटीसी डीएलएड परीक्षा के नतीजों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. ऑफिस ऑफ द कॉडिनेटर, राजस्थान आज यानी 1 नवंबर को डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा या बीएसटीसी राजस्थान प्री डीईएलईडी रिजल्ट 2022 की घोषणा करेगा. राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट आज दोपहर बाद ऑधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर उपलब्ध होगा. इस बात की पुष्टि राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर डीएलएड रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा रिजल्ट कल दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी सम्मलित हुए. ”
IGNOU TEE December 2022 Exam Form भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट दोपहर बाद किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. ऐसे में डीएलएड परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड लेकर तैयार हो जाए. जैसे ही रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होगा, उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए अपने रोल नंबर से स्कोरकार्ड को वेबसाइट से चेक और डाउलोड कर सकेंगे. इस साल डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 5,99,294 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
JNU Admission 2022: jnu.ac.in पर जारी हुई यूजी एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट, लिंक से करें चेक
राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम 2022 का आयोजन प्री.डी.एल.एड. परीक्षा के ऑफिस ऑफ द कॉडिनेटर, राजस्थान द्वारा 8 अक्टूबर को किया गया था. राज्य के विभिन्न कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्सों में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था.
Rajasthan BSTC DElEd Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार panjiyakpredeled.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट चेक करें.
MHT CET CAP राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें रिजल्ट