Rajasthan BSTC result 2021: रिजल्ट जारी, जानें- कैसे करना है चेक

Rajasthan BSTC Pre DElEd result 2021: राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Rajasthan BSTC) का रिजल्ट आज यानी 27 सितंबर को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर परिणाम देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Rajasthan BSTC Pre DElEd result 2021:  राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (Rajasthan BSTC) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है.  परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर परिणाम देख सकेंगे.

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की सलाह दी जाती है.  काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा.

राजस्थान बीएसटीसी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, काउंसलिंग शुल्क का भुगतान, पसंद भरना, सीट आवंटन, जमा आवंटन शुल्क और अंत में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग शामिल है. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

काउंसलिंग सत्र के दौरान, उम्मीदवारों को उस कॉलेज का चयन करना होगा जिसमें वे उपस्थित होना चाहते हैं. पसंद और योग्यता के आधार पर, कॉलेज आवंटित किया जाएगा उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन आयोजित किया जाएगा. सीट बुक करने के लिए, उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा, अन्यथा अगले काउंसलिंग राउंड में सीट की पेशकश की जाएगी. परिणाम घोषित होने के बाद सटीक शेड्यूल जारी किया जाएगा.

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 45 प्रतिशत है. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

DElEd परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2-5 बजे से राज्य भर के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी. पंजीकरण प्रक्रिया 9 जून को शुरू हुई और 10 जुलाई को समाप्त हुई. इसके अतिरिक्त, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इस साल 27 अगस्त को जारी किए गए थे.

Advertisement


Rajasthan BSTC result 2021: कैसे करें चेक रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeled.com/student/result-card पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  Rajasthan Pre D. El. Ed. Results 2021 रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article