Rajasthan BSTC प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 30 जून को होगी परीक्षा 

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan BSTC प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Rajasthan BSTC Deled Admit Card 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट  predeledraj2024.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला 'बी' ग्रेड

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया जाना है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें 200 प्रश्न होंगे. पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे (180 मिनट) का समय मिलेगा. 

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

600 अंकों की होगी परीक्षा

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र के चार पार्ट होते हैं. इसमें मेंटल एबिलिटी से 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न, जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान से 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न, लर्निंग एबिलिटी से 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न, इंग्लिश विषय से 60 अंकों के लिए 20 प्रश्न, संस्कृत और हिंदी विषय से 90 अंकों के लिए 30 प्रश्न पूछे जाते हैं. 

IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download Rajasthan BSTC Admit Card?

  • प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'प्री डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Kannauj Railway Station Incident: रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 35 मजदूर दबे