RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी

RBSE 10th Result 2022: RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल जारी हो सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी
नई दिल्ली:

RBSE 10th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) शुक्रवार, 10 जून को कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर सकता है. सूत्रों की मानें तो राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला कल परिणाम जारी होने की तारीखों की पुष्टि कर सकते हैं. रिजल्ट के एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. ये भी पढ़ें ः RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार 10 लाख बच्चों को, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

RBSE 10th, 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इसी महीने, अधिकारी ने कहा

इस साल 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2022 के लिए 10 लाख (10,91,088) से अधिक छात्रों ने नामांकन किया था.

RBSE 10th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.

2.आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अगली लॉगिन विंडो पर, छात्रों को रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करना होगा.

4.आरबीएसई 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.आरबीएसई 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक प्रति प्रिंट करें.

राजस्थान बोर्ड ने पहले 12वीं विज्ञान, वाणिज्य, कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए थे. विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53 प्रतिशत, वाणिज्य- 96.53 प्रतिशत, कला- 96.33 प्रतिशत था. बोर्ड ने बुधवार, 8 जून को कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2022 के परिणामों की घोषणा की है. 

पिछले साल, कक्षा 10वीं का परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया गया था और इस परीक्षा में कुल 99.56 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News