QS Ranking 2025: IIM बैंगलोर देश का टॉप एमबीए कॉलेज, ISB हैदराबाद समेत तीन IIM के एमबीए कोर्स दुनिया के टॉप 100 में शामिल

QS MBA Ranking 2025: क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2025 की जारी कर दी गई है. आईआईएम बैंगलोर भारत का टॉप एमबीए कॉलेज है. टॉप ग्लोबल इंस्टीट्यूट में उसे 53वां स्थान प्राप्त है. वहीं टॉप ग्लोबल रैंकिंग में पहले नंबर पर स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, अमेरिका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
QS Ranking 2025: IIM बैंगलोर देश का टॉप एमबीए कॉलेज
नई दिल्ली:

QS Global MBA Rankings 2025: लंदन स्थित हायर एजुकेशन एनालिस्ट, क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS Ranking 2025) ने क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2025 जारी की है. दुनिया भर के शीर्ष 100 एमबीए कॉलेजों (MBA College) में आईआईएम बैंगलोर ( IIM Bangalore) सहित चार भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है. वहीं आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद और आईआईएम कलकत्ता ( IIM Calcutta) जैसे संस्थानों ने अपने एमबीए कोर्स (MBA programmes) के लिए टॉप 100 बी-स्कूलों में जगह बनाई है. दुनिया भर के शीर्ष एमबीए संस्थानों में स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, अमेरिका (Stanford School of Business) ने लगातार पांचवें वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है, उसके बाद व्हार्टन स्कूल, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में होगी जारी, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से शुरू

QS Global MBA Ranking 2025: देश के टॉप इंस्टीट्यूट 

भारत की बात करें तो क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2025 में देश के टॉप संस्थानों में पहले नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर है. उसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad), तीसरे नंबर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता और चौथे नंबर पर भारतीय बिजनेस स्कूल, हैदराबाद है. बता दें कि हर साल क्यूएस रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें देश-दुनिया के संस्थानों को रैंक किया जाता है. 

Advertisement

GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, 30 पेपरों के लिए फरवरी में होगी परीक्षा, जल्दी करें Apply

QS Global MBA Ranking 2024: टॉप 10 इंस्टीट्यूट 

  1. स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस

  2. पेन (व्हार्टन)

  3. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल

  4. एमआईटी (स्लोन)

  5. लंदन बिजनेस स्कूल

  6. एचईसी पेरिस

  7. कैम्ब्रिज (जज)

  8. कोलंबिया बिजनेस स्कूल

  9. आईई बिजनेस स्कूल

  10. आईईएसई बिजनेस स्कूल

JEE क्लियर करने वाले दिहाड़ी मजदूर के बेटे की छिनी IIT सीट, क्योंकि समय पर नहीं जुटे फीस के पैसे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics