PSEB 10th Result 2022 Update: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 आज आएगा, pseb.ac.in पर देखें मैट्रिक परिणाम

Punjab Board 10th Result 2022: कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 आज 12:15 बजे घोषित किया जाएगा. छात्र pseb.ac.in के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 आज 12:15 बजे घोषित किया जाएगा

PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) (PSEB) आज, 5 जुलाई को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 आज 12:15 बजे घोषित किया जाएगा, छात्र 10वीं का परिणाम यहां देख सकते हैं. PSEB 10वीं रिजल्ट 2022 की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in. पर जाना होगा, छात्रों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे - रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. ये भी पढ़ें- PSEB 10th Result 2022 Big Update: पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 pseb.ac.in पर घोषित, देखें 10वीं परिणा 

PSEB Result Class 10: पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 घोषित, टॉपर, डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट ऐसे देखें

PSEB Result Class 10: पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 घोषित, टॉपर, डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट ऐसे देखें

बता दें कि कक्षा 10 का परिणाम वेबसाइट- pseb.ac.in पर उपलब्धकराया जाएगा. PSEB के अनुसार, कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 दोपहर 12 बजे के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होगा. छात्र पीएसईबी 10वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. पीएसईबी 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. पीएसईबी 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, और एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें- PSEB Class 10 Result 2022: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 की घोषणा कल करेगा 

29 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित PSEB 10वीं टर्म 2 परीक्षा में लगभग 3.25 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. छात्रों को PSEB 10वीं परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. पिछले साल, PSEB 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93% रहा. पिछले साल पीएसईबी 10वीं की परीक्षा में कुल 3,21,161 छात्रों में से 10वीं के 3,21,384 छात्रों ने क्वालिफाई किया था.

28 जून को घोषित पीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2022 में, कुल 96.96 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा 2022 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया. PSEB 10वीं का रिजल्ट 2022 punjab.indiaresults.com, ssapunjab.org पर भी चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- CISCE, ICSE 10 वीं रिजल्ट 2022 अगले सप्ताह होगा घोषित, ISC 12 वीं परिणाम जुलाई-अंत तक जारी होगा

PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड रिजल्ट एसएमएस से कैसे चेक करें

  • चरण 1: अपने फोन में एसएमएस एप्लिकेशन खोलें 
  • चरण 2: SMS बॉक्स में 'PB10' टाइप करें
  • चरण 3: इसे 5676750 पर भेजें
  • चरण 4: कुछ ही देर में उसी मोबाइल नंबर पर आपका रिजल्ट भेज दिया जाएगा
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना