Punjab Board Exam 2025 की डेटशीट घोषित, पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू  

Punjab Board Date Sheet 2025: आखिरकार पंजाब बोर्ड के छात्रों का पीएसईबी डेटशीट 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. शेड्यूल के मुताबिक पीएसईबी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Board Exam 2025 की डेटशीट घोषित, पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से
नई दिल्ली:

PSEB Class 10th, 12th Practical Exam 2025: (Punjab Board) के लाखों छात्रों के पीएसईबी डेटशीट 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, मोहाली (PSEB, Mohali) ने पंजाब बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट 2025 जारी कर दी है. पीएसईबी ने यह डेटशीट पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जारी की है. नोटिस के अनुसार पीएसईबी पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जो 4 फरवरी 2025 तक चलेंगी. पंजाब बोर्ड ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा, ''एनएसक्यूएफ प्रैक्टिकल परीक्षाएं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) के माध्यम से सेक्टर स्किल काउंसिल के परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाएंगी. इन विषयों के लिए कोई प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय द्वारा स्कूलों को नहीं भेजी जाएंगी."

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट पीएसईबी प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पीएसईबी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का डिटेल शेड्यूल स्कूलों को उनकी लॉगिन आईडी के माध्यम से भेजा जाएगा.

Advertisement

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएंगी. संबंधित स्कूल के वोकेशनल सब्जेक्ट के शिक्षकों द्वारा क्यूश्चन पेपर तैयार किया जाएगा और स्कूलों द्वारा सही तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

Advertisement

JEE Main 2025: जेईई मेन का पहला सत्र 22 जनवरी से शुरू, एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

पीएसईबी ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट तो जारी कर दी है, लेकिन छात्रों को अभी तक पीएसईबी पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 का इंतजार है. बोर्ड जल्द ही पीएसईबी बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी करेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: कोयले की खदान में जिंदगी की जंग...तेजाबी पानी से बचाव अभियान में मुश्किलें