कोरोना के कारण रद्द हुई पुडुचेरी प्लस टू/HSE परीक्षा 2021, यहां पढ़ें डिटेल्स

तमिलनाडु सरकार के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के एक दिन बाद, पुडुचेरी ने केंद्र शासित प्रदेश में प्लस टू /HSE परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तमिलनाडु  सरकार के  कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के एक दिन बाद, पुडुचेरी ने केंद्र शासित प्रदेश में प्लस टू /
HSE परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.

पुडुचेरी का अपना राज्य बोर्ड नहीं है और UT के सभी स्कूल तमिलनाडु उच्च माध्यमिक परीक्षा (TN HSE) बोर्ड से संबद्ध हैं. पुडुचेरी में 14000 से अधिक छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे थे.  हालांकि अब परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसके बाद कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों ने कोरोना वायरस के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी.

इस बीच, सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून तक बढ़ा दी है. वहीं स्कूलों को छात्रों के ऑनलाइन मूल्यांकन और व्यावहारिक संचालन करने की भी अनुमति दी.

वहीं कक्षा 12वीं की मूल्यांकन नीति पर सीबीएसई 15 जून तक  निर्णय ले सकता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?