प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP में करेंगे 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
नई दिल्ली:
राज्य सरकार ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए बताया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. पीएम सिद्धार्थ नगर जिले से कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर एक रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 9 जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे.
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं.उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नौ मेडिकल कॉलेजों को जुलाई के अंत तक चालू कर दिया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें