PM मोदी यूपी के युवाओं को देंगे सौगात, मेरठ में 2 जनवरी को करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2, जनवरी को मेरठ में आकर राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये यूपी का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा
मेरठ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को नई सौगात दी जा रही है और जल्द ही इस राज्य को पहला खेल विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है. इस खेल विश्वविद्यालय को मेरठ में बनाया जाएगा और जनवरी, 2022 में इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को मेरठ में आकर राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इस खेल विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand Sports University) के नाम पर होगा और यहां पर आकर युवा कई तरह के खेल सीख सकेंगे. ये यूपी का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा. 

ये भी पढ़ें- टाले जाएं यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी : इलाहाबाद हाईकोर्ट का पीएम मोदी और चुनाव आयोग से आग्रह

प्रशासनिक अधिकारियों ने की महत्वपूर्ण बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की है. इस दौरान आयुक्त ने कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि ये एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. इस कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे. 

बता दें कि मेरठ के सरधना क्षेत्र के सलावा ग्राम में इस खेल विश्वविद्यालय को बनाया जाएगा. मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय में आकर युवाओं अच्छे से खेलों को सीख सकेंगे. मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral