PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक अवसर, हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के दूसरे राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह इंटर्नशिप Paid होगी और युवाओं को हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे. इसके लिए 21 से 24 साल वाले व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक अवसर,
नई दिल्ली:

Prime Minister Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के दूसरे राउंड के लिए एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत 21 साल से 24 साल तक के युवाओं को भारत की टॉप कंपनियों में 12 महीने की paid इंटर्नशिप दी जाएगी. बता दें कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के पहले चरण में छह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं पीएमआईएस के दूसरे चरण में देश के 730 से अधिक जिलों में टॉप कंपनियों में स्टूडेंट को एक लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे.इस राउंड में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है.

JEE, NEET और UPSC की फ्री कोचिंग, अब केंद्र सरकारी कराएगी, जानें किसे मिलेगा एडमिशन, क्या है क्राइटेरिया 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लक्ष्य

इस योजना का लक्ष्य 21 से 24 वर्ष की आयु के ऐसे व्यक्ति हैं जो वर्तमान में किसी फिल टाइम एकेडमिक प्रोग्राम या रोजगार में नामांकित नहीं हैं. यह योजना ऐसे लोगों को अपने करियर को फिर से शुरू करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. मंत्रालय के अनुसार योग्य उम्मीदवार अपने पसंदीदा जिले, राज्य, सेक्टर और क्षेत्र के आधार पर इंटर्नशिप की सर्च और चयन कर सकते हैं. 

इंटर्न को मिलेंगे 5 से 6 हजार रुपये

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत प्रत्येक इंटर्न को 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अतिरिक्त इंटर्न को 6,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी.

Advertisement

Free Coaching: बिहार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन कल से, ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

इन टॉप कंपनियों में अवसर

इंटर्नशिप के तहत युवाओं को ऑयल, गैस, एनर्जी, बैंकिग और वित्तीय सेवाएं, यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव, मेटल एंड एएमपी, माइनिंग मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल, फास्ट मूविंग कंज्यूमर फूड्स (FMCG) और कई अन्य क्षेत्रों की 300 से अधिक टॉप कंपनियों में ट्रेनिंग का अवसर प्राप्त होगा. ट्रेनिंग के दौरान सीखने के साथ प्रोफेशनल के साथ नेटवर्क बनाने का भी मौका मिलेगा, जिसे रोजगार के चांस बढ़ेंगे. 

Advertisement

70 से अधिक आईईसी कार्यक्रम

पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए भारत भर में 70 से अधिक आईईसी कार्यक्रम उन जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां इंटर्नशिप के लिए आवश्यक योग्यता के आधार पर अवसर उपलब्ध हैं. जैसे कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, रोजगार मेलों आदि में. 

Advertisement

MP सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे

पांच वर्षों में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ इंटर्नशिप

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) प्रायोगिक परियोजना (Pilot Project) का दूसरा दौर 9 जनवरी से शुरू हुआ था. आम बजट 2024-25 में घोषित इस योजना का उद्देश्य पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है और पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2024-25 में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है.

Featured Video Of The Day
Comedy पर कितनी कारगार 'Mere Husband Ki Biwi'? Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar, Harsh Gujral से ख़ास बात