Personality Development Tips: क्या आपकी भी आदत है काम को टालने की? इस टिप्स से आज ही छोड़ देंगे टालने की आदत

Personality Development Tips in Hindi: काम समय पर पूरा करना चाहते हैं लेकिन बार-बार काम को टालने की आदत से परेशान हैं, टी चिंता की कोई बात हैं, आज ही फॉलो करें ये टिप्स और टॉल-मटोल से पाएं छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Personality Development Tips: आज इस पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिनको फॉलो करने के बाद आप टाल-मटोल की आदत से पूरी तरह छुटकारा पा लेंगे.

Personality Development Tips: अक्सर हम अपने आस पास लोगों को कहते हुए सुनते हैं कि काम को समय पर ख़त्म कर लेना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि हम समय पर काम को पूरा करना चाहते हैं लेकिन टाल-मटोल के वजह से हम अपने काम को समय पर ख़त्म नहीं कर पाते. आपके आस-पास भी ऐसे कई लोग होंगे जो काम को कल पर टाल देते होंगे. इस टालने की आदत की वजह से लोग अक्सर अपने काम को समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. आज इस पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिनको फॉलो करने के बाद आप टाल-मटोल की आदत से पूरी तरह छुटकारा पा लेंगे. 

Read More Personality Development Tips in Hindi

सोचिए बस 10 मिनट का काम है - जब आपको कोई काम करना हो तब उसमे लगने वाले समय के बारे में न सोचें, बल्कि अपने दिमाग में यह बात रखें की ये तो बस 10 मिनट का काम है, इसे तो मैं ऐसे ही पूरा कर सकता हूं. ऐसा सोचकर काम शुरू करने से आपके अंदर आलस नहीं होगा और आपके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. एक बार काम शुरू हो जाने के बाद उसे बिलकुल मन से कर पाएंगे और आपको पता ही नहीं चलेगा कैसे आपने काम पूरा कर लिया. 

Government Job News

शुरुआत हमेशा कठिन काम से ही होनी चाहिए - यह सुनने में थोड़ा अटपटा है लेकिन इस हैबिट को अपनाकर आप टाल-मटोल की आदत से छुटकारा जरूर पा सकते हैं. एक दिन पहले ही अगले दिन के काम की लिस्ट बना लें और उस लिस्ट में आपके अनुसार जो भी सबसे कठिन काम हो उसे सबसे पहले नंबर पर रखें और अगले दिन सबसे पहले उसी को पूरा करें. एक्सपर्ट्स के अनुसार सुबह-सुबह हमारे अंदर पुरे दिन के मुकाबले अधिक ऊर्जा होती है. इसलिए, जब आप कठिन काम को सुबह में ही ख़त्म कर लेंगे तो उसके बाद पुरे दिन का काम आपके लिए आसान हो जाएगा. 

Advertisement

Read IAS Success Stories in Hindi

काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें - यदि आप काम को टालने की आदत से चुटकारन पाना चाहते हैं तो अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें. अब स्टेप बाई स्टेप करके सारे काम को ख़त्म करें. आप इसे और आसान बनाने के लिए खुद को रिवॉर्ड दे सकते है या आप खुद को प्रॉमिस करें कि किसी आदत के सुधार के बाद ही आप अपना कोई फेवरेट काम करेंगे जब तक पूरा नहीं होगा तब तक नहीं करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article