Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में ये हस्तियां कर रही शिरकत

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम में 3 करोड़ से अधिक बच्चों के साथ जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में ये हस्तियां कर रही शिरकत
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम में 3 करोड़ से अधिक बच्चों के साथ जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं. पीपीसी 2025 के आठवें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर,न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल, फूडफार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका) 12वीं फेल मूवी के अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी) और एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता भी भाग ले रहे हैं. 

ये हस्तियां छात्रों को एग्जाम एंजाइटी, भविष्य की संभावनाओं और पर्सनल ग्रोथ पर गाइडेंस देंगी. सद्गुरु बच्चों को मानसिक शांति (mental calmness) और चिंता नियंत्रण (anxiety contro) पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण साइकोलॉजिकल वेल-विंग पर और खेल जगत की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम और अवनी लेखरा दृढ़ संकल्प और सफलता की अपनी जर्नी को साझा करेंगी.

परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है. इस कार्यक्राम में प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों को एग्जाम से न डरने के ट्रिप्स देते हैं. वो बच्चों से कहानियां-कविताएं सुनते उन्हें जीवन को प्रेरक कहानियां और उदाहरणों से समझाते-बुझाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let