ओडिशा सरकार का फैसला, 1 जून से यूनिवर्सिटी- कॉलेज के छात्रों के लिए शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं

कोरोना संकट को देखते हुए ओडिशा सरकार ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के लिए रेगुलर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है. ये कक्षाएं 1 जून से फिर से शुरू होंगी, हालांकि, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक हॉस्टल बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कोरोना संकट को देखते हुए ओडिशा सरकार ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के लिए रेगुलर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है. ये कक्षाएं 1 जून से फिर से शुरू होंगी, हालांकि, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक हॉस्टल बंद रहेंगे.

ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि यूजीसी के फैसले की जानकारी मिलने के बाद जल्द ही परीक्षा शेड्यूल की  जानकारी दी जाएगी. आधिकारिक आदेश में कहा गया है, “गर्मियों की छुट्टी समाप्त होने के बाद, विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज (उच्च शिक्षा विभाग के तहत) 1 जून, 2021 से ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे। शारीरिक कक्षा शिक्षण अब शुरू नहीं होगा. अगले आदेश तक छात्रावास बंद रहेंगे. ”

कोरोना की स्थिति को देखते हुए लग रहा है अभी  कई राज्य स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है. वहीं केरल सरकार ने भी ऐलान किया है कि राज्य में स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 1 जून से फिर से शुरू होंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा, "एक जून से शुरू होने वाली कक्षाएं छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने को अधिक महत्व देंगी."

Featured Video Of The Day
UP Weather Alert: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 42 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट | Hamaara bharat
Topics mentioned in this article