Odisha SSC: सभी भर्ती परीक्षाएं 16 जुलाई तक हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर 16 जुलाई तक आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर 16 जुलाई तक आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की.

परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है. कोविड -19 महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन के विस्तार के कारण यह निर्णय लिया गया है.

“परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही जारी किया  जाएगा. आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट जानने के लिए आयोग की वेबसाइट ossc.gov.in पर लगातार संपर्क में रहें.

सहायक लाइब्रेरियन और जूनियर लाइब्रेरियन के पदों के लिए 28 जून को आयोजित होने वाली और 9 जुलाई को पुनर्निर्धारित कंप्यूटर कौशल परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

कंबाइंड ऑडिटर के पद के लिए 29 जून को होने वाली और 9 जुलाई को होने वाली कंप्यूटर स्किल टेस्ट को भी स्थगित कर दिया गया है.

इसी प्रकार, जूनियर असिस्टेंट (जी एंड रेंट डिपार्टमेंट और OSSC) के पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा, 6 जुलाई को आयोजित होने वाली है, और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली औद्योगिक पदोन्नति अधिकारी के पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा है. सहायक वैज्ञानिक अधिकारी पद के लिए 14 जुलाई को होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.

Advertisement

16 जुलाई को होने वाली संयुक्त पुलिस अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018, को भी स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने 20 जुलाई से 5 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की है. हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से ओएसएससी की वेबसाइट देखें.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान हमले में Turkiye के हथियार का इस्तेमाल, भारत का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article