NVS Class 9th, 11th Lateral Entry Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं, 11वीं लेटर एंट्री एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. एनवीएस ने लेटर एंट्री एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2024 तक के लिए बढ़ाई है. ऐसे में अगर आपकी इच्छा जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं, 11वीं में पढ़ने की है तो ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन करें. पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी, जिसे एनवीएस ने 7 दिन के लिए बढ़ा दिया है.
Jawahar Navoday Vidyalay: Online application
जो छात्र 2023 जनवरी से दिसंबर सत्र या अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र में कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, वे केवल कक्षा 11वीं लेटर एंट्री चयन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र से पहले कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है वे आवेदन करने के पात्र नहीं है. वहीं कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए.
एनवीएस कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए. कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए स्टूडेंट की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 17 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. अर्थात स्टूडेंट का जन्म 1 जून 2007 से जुलाई 31, 2009 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बीच होना चाहिए.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
एनवीएस कक्षा 9वीं और 11वीं लेटर एंट्री प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्यूश्चन होंगे. पेपर के पांच सेक्शन होंगे. एनवीएस लेटर एंट्री टेस्ट 2 घंटे 30 मिनट्स का होगा.
एनवीएस कक्षा 9वीं, 11वीं लेटर एंट्री के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for NVS Admission 2024
एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध जेएनवी कक्षा IX या XI प्रवेश 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज दिखाई देगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद सभी जानकारी दर्ज करके अपना पंजीकरण करें.
क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें.