JEE Main 2022: एनटीए ने सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला, ऐसे करें फॉर्म में सुधार 

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 सत्र 2 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. उम्मीदवार कल रात यानी 3 जुलाई 11:50 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) मेन 2022 सत्र 2 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. जो उम्मीदवार अपने जेईई मेन सत्र 2 (JEE Main session 2) आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और जरूरी बदलाव करें. बता दें कि जेईई मेन 2022 फॉर्म के लिए एडिट विंडो (edit window) 3 जुलाई (रात 11:50 बजे तक) तक खुली रहेगी. इसके बाद आवेदन फॉर्म में किसी तरह का सुधार मान्य नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें ः कोविड मामलों में वृद्धि के कारण लेह के स्कूलों में 4 जुलाई से गर्मी की छुट्टी

ओड़ीशा मैट्रिक परिणाम 2022 जल्द, पिछले वर्ष के बीएसई कक्षा 10वीं परिणाम के हाइलाइट्स

CBSE 10th 12th Results 2022: 10 वीं और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट डेट जल्द जारी किया जाएगा

अंतिम मौका है आवेदन में सुधार का

जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. जेईई 2022 के लिए सुधार विंडो एक बार की सुविधा है जिसके दौरान उम्मीदवार आवेदन पत्र में भरे गए विवरणों को संपादित कर सकते हैं और कुछ दस्तावेजों को फिर से अपलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार बहुत सावधानी से करें, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.

एनटीए ने कहा, "चूंकि, उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए यह एक बार की सुविधा दी जारी है, इसलिए उम्मीदवार सावधानी के साथ आवेदन फॉर्म में सुधार करें. क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा."

JEE Main 2022 Correction Window: आवेदन में सुधार व बदलाव के लिए फॉलो करें ये स्टेप 

1.आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.जेईई (मुख्य) 2022 सत्र 2 (दो) के लिए सुधार 'लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, और साइन इन पर क्लिक करें।

4.अपने जेईई मेन सत्र 2 आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करें.

5.सबमिट करने से पहले विवरण दोबारा जांचें.

6.एक बार हो जाने के बाद, जेईई मेन आवेदन पत्र जमा करें.

7.पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग