NTA NEET-UG 2021: एडमिट कार्ड जारी, 12 सितंबर को होगी परीक्षा, यहां डायरेक्ट करें चेक

NTA NEET-UG 2021 Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

NTA NEET-UG 2021 Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल, NEET-UG 2021 की परीक्षा की तारीख 12 सितंबर, 2021 है. एडमिट कार्ड में रोल नंबर, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद करने का समय, परीक्षा केंद्र का पता आदि जैसे विवरण होंगे. यह एक है महत्वपूर्ण एडमिट कार्ड है, जिसे NEET 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद भी सुरक्षित रखा जाना चाहिए.

(एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

NEET PG 2021 admit card: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2- "NEET PG 2021 admit card" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने नीट 2021 के लिए पंजीकरण कराया है. यह एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा है. इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी से बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं.

प्रत्येक विषय में 2 खंड होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे.  इन 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवारों को किसी भी 10 प्रश्नों का प्रयास करना है.  प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटे जाएंगे.

परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे.  बोर्ड ने कहा है कि NBEMS परीक्षण के संचालन के दौरान हर समय COVID नियम का पालन किया जाएगा.  NEET PG 2021 पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 11 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था.

स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2021, 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 9 सितंबर को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा