एनटीए जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड में देरी? परीक्षा तिथियों, केंद्र एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें

Jee Main Admit Card 2022 June Session Soon: जेईई मेन 2022 सत्र 1 की परीक्षा 23 जून से 29 जून तक देश भर के 501 परीक्षा केंद्रों और विदेश के 22 शहरों में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेईई मेन 2022 सत्र 1 प्रवेश पत्र जल्द जारी होगा
नई दिल्ली:

Jee Main Admit Card 2022 Release Date and Time: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination (JEE)) मेन की तारीख नजदीक आने के साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को अब सत्र 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार है. जेईई मेन 2022 सत्र 1 की परीक्षा 23 जून से 29 जून तक देश भर के 501 शहरों और विदेश के 22 शहरों में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2022 का  एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा.

जेईई मेन जून सत्र के लिए परीक्षा किन शहरों में आयोजित की जाएगी, इसकी सूचना को jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके देखा जा सकता है. एनटीए ने जेईई मेन में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए 23 जून से हेल्पडेस्क नंबर भी प्रदान किए हैं, जिन्हें परीक्षा शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड करने में मुश्किल हो रही है वे 011-40759000 इस नंबर पर कॉल करके या फिर  jeemain@nta.ac.in पर इ-मेल करके सहायता ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UP Board 12th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

UP Board 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

HPBOSE 12th Result 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के नतीजे घोषित, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

इस वर्ष, जेईई मेन दो सत्रों - जून और जुलाई में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र जहां 23 जून से 29 जून के बीच आयोजित होना है, वहीं दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगा.

Jee Main Admit Card 2022: जून सत्र का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

  • एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • सत्र 1 प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड, या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें
  • जेईई मेन हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10