NEET-UG 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो चुकी है.आवेदन करने का आखिरी दिन 6 अगस्त (रात 11.50 बजे तक) है. जो उम्मीदवार इस साल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें बता दें, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2021 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. दरअसल इस साल परीक्षा पैटर्न में दो सेक्शन शामिल हैं.
सबसे पहले आपको बता दें, सेक्शन A में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे. सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के 200 प्रश्नों का होगा, वहीं सेक्शन B में 15 प्रश्नों में से कोई 10 प्रश्नों को ही सॉल्व करना होगे. ऐसे में 200 में से सिर्फ 180 प्रश्न ही सॉल्व करने होंगे.
उम्र सीमा नहीं किया गया कोई बदलाव
बता दें, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. NEET UG 2021 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश के समय 17 वर्ष की आयु पूरी करनी होगी. NEET (UG) के लिए ऊपरी आयु सीमा परीक्षा की तारीख से 25 वर्ष है, जिसमें एससी / एसटी / ओबीसी-एनसीएल श्रेणी और पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट भी दी गई है.
परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
NEET-UG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जुलाई से 6 अगस्त तक है. एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से तीन दिन पहले जारी किये जाएंगे उम्मीदवार 8 अगस्त से 12 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
बढ़ी परीक्षा केंद्रों की संख्या
सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स का पालन करने के लिए इन परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है. इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा 3862 केंद्र में हुई थी, इस संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न केंद्रों के सभी कैंडिडेट्स को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. एंटी और एक्जिट का समय, सेनिटाइजेशन, कांटेक्टलैस रजिस्ट्रेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिटिग अरेंजमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा.