North East GDS Result 2021: रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

इंडियन पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल ने साइकिल 3 के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट - appost.in से NE GDS परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

North East GDS Result 2021: इंडियन पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल ने साइकिल 3 के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकारिक वेबसाइट - appost.in से NE GDS परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तर पूर्व जीडीएस परिणाम लिंक नीचे दिया गया है. उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के विवरण वाली एक मेरिट सूची तैयार की गई है. उम्मीदवार सीधे लिंक के माध्यम से नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल जीडीएस परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अगरतला, अरुणाचल प्रदेश, 595 धर्मनगर और मेघालय के लिए कुल 900 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. बता दें,  सक्षम प्राधिकारी (competent authority) के आदेश के अनुसार 42 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है

Gujarat GDS Result 2021: यहां जानें- कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  रिजल्ट के लिंक पर जाकर , ‘North East (948Posts)' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- अब मांगी गई जानकारी भरें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे
Topics mentioned in this article