NIRF Rankings 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी, आईआईटी मद्रास ने फिर किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट

NIRF Rankings 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के 9वें संस्करण में हर बार की तरह आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है. आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईटी...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIRF Rankings 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी
नई दिल्ली:

NIRF Rankings 2024 Announced: केंद्र सरकार ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) जारी कर दी है. गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने आज दोपहर 3 बजे शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के 9वें संस्करण में हर बार की तरह आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है. आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईटी बांबे का नाम शामिल है. नई दिल्ली के भारत मंडपम में 13 श्रेणियों में एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 जारी की गई. 

NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग 12 अगस्त को जारी होगी, जान सकेंगे देश के टॉप यूनिवर्सिटी की नई लिस्ट

आईआईटी मद्रास टॉप पे

एनआईआरएफ रैंकिंग विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग की जाती है. हर बार की तरह इस साल भी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी का इंजीनियरिंग श्रेणी में दबदबा कायम है. आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में 2019 से 2023 तक अव्वल रहा है. आईआईटी मद्रास ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में साल 2016 से लेकर 2023 तक अपना स्थान बरकार रखा है. 

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: गुजरात नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें

टॉप 10 संस्थानों की रैंकिंग 

1-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास

2-भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

3-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे

4-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली

5-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर

6-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर

7-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली

8-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की

9-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी

10-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय

CBSE Board : अब 9वीं से 11वीं तक के अंकों को मिलाकर तैयार होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,  NCERT की पहल 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई