NIRF Rankings 2021: नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework, NIRF Rankings 2022) शुक्रवार यानी 15 जुलाई 2022 को जारी होगा. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार की सुबह 11 बजे NIRF Rankings 2022 की घोषणा करेंगे. एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 (NIRF Rankings 2022) की घोषणा ग्यारह कैटेगरी में की जाएगी, जिसमें सभी यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फॉर्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर. ARIIA (अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन अचीवमेंट्स) और लॉ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं. पिछले साल, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने मैनेजमेंट कैटेगरी में रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद IIM बैंगलोर, IIM कोलकाता का स्थान है.
NIRF Rankings 2021: मैनेजमेंट कैटेगरी के तहत टॉप कॉलेज
रैंक 1- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद
रैंक 2- भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर, बैंगलोर
रैंक 3- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता, कोलकाता
रैंक 4- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोझीकोड
रैंक 5- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
रैंक 6- भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर
रैंक 7- भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ
रैंक 8- जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI)
रैंक 9- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
रैंक 10- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
NIRF Rankings 2022 की घोषणा करने के बाद देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाएगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा की जाएगी. आपको बता दें कि NIRF ranking 2022 साल 2016 में चार श्रेणियों के साथ शुरू हुई थी जिसे 2021 में बढ़ाकर ग्यारह कर दिया गया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल रैंकिंग में 6,000 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था.
सभी श्रेणियों के लिए NIRF ranking 2022 पैरामीटर अलग-अलग हैं. टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स , रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एंड इन्क्युविलिटी और पीयर परसेप्शन के आधार पर कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूशन की रैंकिंग की जाती है.