NIRF Ranking 2022: एनआईआरएफ रैंकिंग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework,NIRF Ranking 2022) को आज, 15 जुलाई को जारी कर दिया गया है. देश के शीर्ष कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को रैंक करने के लिए यह रैंकिंग जारी की जाती है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सुबह 11 बजे एनआईआरएफ इंडिया रैंक 2022 (NIRF Ranking 2022) जारी की. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वेश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना है जबकि यूनिवर्सिटी श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया है. आईआईटी मद्रास ओवरऑल शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में पहले नंबर पर है, उसके बाद दूसरे नंबर पर IISC, बेंगलुरु, तीसरे नंबर पर IIT बांबे, चौथे नंबर पर IIT दिल्ली और पांचवे नंबर पर IIT कानपुर का नंबर है. एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2022 (NIRF India Ranking 2022) की घोषणा दस श्रेणियों में की गई है. इसमें ओवरऑल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, कॉलेज, आर्किटेक्चर, लॉ, मेडिकल, डेंटल और रिसर्च श्रेणी शामिल है.
CISE Result 2022: ICSE 10वीं का रिजल्ट अब कब आएगा, रिजल्ट को लेकर जारी हुई नई अपडेट
NIRF Ranking 2022: यूनिवर्सिटी श्रेणी में
यूनिवर्सिटी की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली दूसरे नंबर पर, जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे नंबर, यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता चौथे नंबर और अमृत विश्न विद्यापीठम, कोयंबतूर पांचवे नंबर पर है.
NIRF Ranking 2022: मेडिकल कॉलेज श्रेणी में
देश की जानी-मानी संस्थान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स (AIIMS ) नई दिल्ली ने लगातार पांचवीं बार राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2022) में चिकित्सा श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है.CBSE, CISCE Result Live 2022: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा घोषित, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट्स
NIRF Ranking 2022: टॉप 10 कॉलेज श्रेणी में
कॉलेज श्रेणी में दिल्ली का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है. हिंदू कॉलेज दूसरे नंबर, प्रेसीडेंसी कॉलेज तीसरे और लोयला कॉलेज चेन्नई ने चौथा स्थान हासिल किया है.