NIPER JEE Masters Result 2021: परिणाम हुआ जारी. जानें- कैसे चेक करना है रिजल्ट

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च-हैदराबाद (NIPER) ने NIPER 2021 मास्टर्स प्रोग्राम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे सभी जो एनआईपीईआर जेईई मास्टर्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एनआईपीईआर हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIPER JEE Masters Result 2021: परिणाम हुआ जारी. जानें- कैसे चेक करना है रिजल्ट
नई दिल्ली:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च-हैदराबाद (NIPER) ने NIPER 2021 मास्टर्स प्रोग्राम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे सभी जो एनआईपीईआर जेईई मास्टर्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एनआईपीईआर हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर देख सकते हैं.

एनआईपीईआर जेसीसी 2021 ने 7 जुलाई, 2021 को ऑनलाइन आयोजित एनआईपीईआर जेईई 2021 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अखिल भारतीय मेरिट सूची जारी की है. संस्थान ने कहा, "योग्यता रैंक उम्मीदवार द्वारा स्व-घोषित श्रेणी पर आधारित है."

उन्होंने कहा, "अगर किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा दी गई गलत जानकारी का पता चलता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा." एनआईपीईआर जेईई 2021 की ऑनलाइन काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए सभी परिणाम अनुमति अनंतिम हैं और आवंटित एनआईपीईआर में रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेजों के अंतिम उत्पादन के अधीन हैं.

NIPER JEE 2021 Result: कैसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले  NIPER की आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है,
'NIPER JEE 2021 Result'. अब मास्टर्स रैंक कार्ड डाउनलोड करें'.

चरण 3: एक नया पेज खुलेगा

चरण 4: 'मास्टर्स रैंक कार्ड डाउनलोड करें' टैब पर क्लिक करें.

चरण 5: अपनी ब्रांच में फ़ीड करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

चरण 6: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article