NIOS Class 10th, 12th Result 2024: ओपन बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जल्द जारी होगा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. एनआईओएस 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते तक हो सकती है. जिन स्टूडेंट ने एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 में भाग लिया है, वे ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर एनआईओएस रिजल्ट 2024 की जांच कर सकते हैं. हालांकि ओपन स्कूल द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. NIOS Class 10th, 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा अक्टूबर 2024 सत्र के लिए आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बता दें कि दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर (सिद्धांत और व्यावहारिक, अलग-अलग) और कुल मिलाकर 33% अंक लाने होंगे.
एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड (लर्नर की च्वाइस के हिसाब से) में किया गया था. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to Download the NIOS Result PDF?)
सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां स्टूडेंट अपना नामांकन नंबर और कोई अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
इसके बाद रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणामों का प्रिंटआउट डाउनलोड करें.
AILET 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे, सीट सिक्योर करने के लिए 15 जनवरी तक करें फीस का भुगतान