NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, साल के अंत में होंगी परीक्षाएं 

NIOS Public Exam 2024: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) साल के अंत में एनआईओएस 10वीं, 12वीं पब्लिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIOS कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

NIOS Class 10th, 12th Registration: ओपन से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में एनआईओएस से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in के माध्यम से एनआईओएस पब्लिक परीक्षा 2024 फॉर्म को भर सकते हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म 6 जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम 2024 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर माह में किया जाएगा. आयोजित की जाएगी.

MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की तारीख रीवाइज्ड, नतीजे इस तारीख से पहले 

NIOS Class 10th, 12th: आवेदन शुल्क

एनआईओएस 2024 पब्लिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जिन विषयों में प्रैक्टिकल शामिल हैं, उनके लिए छात्रों को 150 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा. बता दें कि जो छात्र 2023 के स्ट्रीम 1 ब्लॉक 2 के तहत एनआईओएस के 10वीं , 12वीं पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं, जिनकी पहली पब्लिक परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में होनी है, उन्हें परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि उसी पाठ्यक्रम के लिए 2024 के स्ट्रीम 2 में नामांकित छात्रों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट होगी. 

18 जून को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link 

NIOS Class 10th, 12th Registration: महत्वपूर्ण तारीखें

बिना विलंब शुल्क के

  • अक्टूबर 2024 की परीक्षाओं के लिए स्ट्रीम-I, ब्लॉक-II में नामांकित छात्रों  के लिए : 7 जून से 6 जुलाई 2024

  • अप्रैल 2024 की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों को छोड़कर परीक्षा के लिए पात्र छात्रों के लिए: 7 जून से 6 जुलाई 2024 तक 

  • प्रति विषय 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ

  • उपरोक्त क्रम संख्या 1 और 2 में उल्लिखित सभी पात्र छात्रों के लिए: 7 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक

  • प्रति छात्र 1,600 रुपये का समेकित विलंब शुल्क या उपरोक्त क्रम संख्या 1 और 2 में उल्लिखित सभी पात्र छात्र:17 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi
Topics mentioned in this article