NIOS Class 10, 12 Admit Card 2023: एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, थ्योरी परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू

NIOS Admit Card 2023: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही हैं, इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NIOS Class 10, 12 Admit Card 2023: एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

NIOS Class 10th, 12th Admit Card 2023: एनआईओएस स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं अक्टूबर में शुरू होने जा रही हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एनआईओएस एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध हैं, जिसे डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एनआईओएस की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एनआईओएस एडमिट कार्ड 2023 का होना बेहद जरूरी है. इसके बिना छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 

परीक्षा चलेगी 3 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 

एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 3 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो 6 नवंबर तक चलेंगी. पहले दिन कक्षा 10वीं की परीक्षा हिन्दुस्तानी संगीत और 12वीं की उर्दू विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी. अंतिम दिन कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए इंप्लॉयबिलिटी स्किल्स, एंटरप्रेनरशिप, कार्नेटिक संगीत, इंडियन साइन लैंग्वेज की परीक्षा देनी होगी. वहीं कक्षा के 12वीं के छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज का पेपर लिया जाएगा. 

एनआईओएस 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा

इससे पहले एनआईओएस ने 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के एनआईओएस पब्लिक प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सितंबर को हुई थीं. 

Advertisement

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड | How to download NIOS Class 10th, 12th Admit Card 2023? 

  • एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं.

  • उस अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'थ्योरी के लिए एनआईओएस कक्षा 10, 12 प्रवेश पत्र 2023'.

  • यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना पंजीकरण नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

  • एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में BS-3 Petrol और BS-4 Diesel गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध | Air Pollution | BREAKING