NIOS Board Exams 2022: एनआईओएस ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें कब होगा एग्जाम

NIOS Board Exams 2022: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS)  10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल से आयोजित करेगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.अधिक जानकारी के लिए एनआईओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अप्रैल-मई सत्र के लिए थ्योरी परीक्षा 6 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी
नई दिल्ली:

 NIOS Board Exams 2022: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं अप्रैल से मई महीने में होंगी. एनआईओएस 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल से आयोजित करेगा. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी ट्विटर पर दी है. 
एनआईओएस (NIOS) ने बोर्ड परीक्षाओं की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'अप्रैल 2022 के लिए सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी कोर्सों के लिए अगली एनआईओएस पब्लिक (थ्योरी) परीक्षा 6 अप्रैल 2022 से शुरू होने की संभावना है. स्कूलों के प्राचार्यों से एनआईओएस (NIOS) परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया जाता है. ऑनलाइन आवेदन इस लिंक exam.nios.ac.in पर जाकर करें.'

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. उम्मीदवार NIOS की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआईओएस (NIOS) साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करता है. पहली परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में और दूसरी परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में होती है. अप्रैल-मई सत्र के लिए थ्योरी परीक्षा 6 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. एनआईओएस परीक्षा केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थान सहित सीबीएसई / राज्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों में आयोजित की जाएगी.

स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से एनआईओएस (NIOS) केंद्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. एनआईओएस (NIOS) ने सभी स्कूल प्रधानाचार्यों से एनआईओएस परीक्षा केंद्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- exam.nios.ac.in पर आवेदन करने को कहा है. इसके साथ ही एनआईओएस (NIOS) ने क्षेत्रीय निदेशकों से केवीएस (KVS), एनवीएस (KVS), और एआई (AIs) के प्राचार्यों को ऑनलाइन मोड में परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन करने के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है. क्षेत्रीय निदेशक को क्षेत्रीय केंद्रों की वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना भी अपलोड करनी होगी. 
 

परीक्षा शुल्क
थ्योरी पेपर के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपये प्रति विषय देना होगा. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों विषयों के लिए अतिरिक्त शुल्क 120 रुपये प्रति विषय देना होगा. साथ ही प्रत्येक लेनदेन के लिए अतिरिक्त 50 रुपये शुल्क देना होगा. 

Advertisement

इन तिथियों का रखें ध्यान
कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजनः
14 मार्च 2022
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजनः 6 अप्रैल 2022 से 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Saharsa में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, खुले आसमान के नीचे हो गया बच्ची का जन्म | BREAKING