NIOS 2022: ओपन स्कूल की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी, NIOS ने ट्वीट कर दी जानकारी

NIOS 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS 2022) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. एनआईओएस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NIOS 2022: ओपन स्कूल की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

NIOS 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS 2022) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. एनआईओएस की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (NIOS 10th, 12th Practical Exam 2022) सितंबर 2022 में होनी हैं. सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 सितंबर से शुरू होंगी. एनआईओएस की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले छात्र एनआईएस की आधिकारिक वेबसाइट  sdmis.nios.ac.in पर जाकर डेटशीट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. NIOS ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट कर दी है.  

NIOS 2022 प्रैक्टिकल परीक्षा के शेड्यूल को कैसे करें चेक जानें-

1.सबसे पहले छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर नोटिफिकेशन पर जाएं और परीक्षा और रिजल्ट पर क्लिक करें.

3.नीचे स्क्रॉल करें और अधिसूचना दिनांक 22.08.2022 प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन अक्टूबर 2022 पर क्लिक करें.

4.शेड्यूल डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रखें.

एनआईओएस सेकेंडरी कक्षा 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले छात्रों को पहले दिन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, होम साइंस एंड कार्नेटिक संगीत का पेपर देना होगा. वहीं सीनियर सेकेंडरी 12वीं के छात्रों को पहले दिन होम साइंस, बायोलॉजी, जियोग्राफी, पेंटिंग, कंप्यूटर साइंस, मास क्मयूनिकेशन और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन का प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी. 

वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड सितंबर के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?