NIOS 10th Result 2024 Date and Time: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की एआईओएस कक्षा 10वीं अप्रैल सत्र की परीक्षाएं मई में खत्म हो चुकी हैं और अब इसके लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. एनआईओएस जल्द ही कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित करेगा. खबरों की मानें तो एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून में होनी है, ऐसे में संस्थान एक दो दिन या इस हफ्ते के खत्म होते-होते रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. पिछले साल एनआईओएस 10वीं अप्रैल सत्र का रिजल्ट 25 जून को घोषित किया गया था. हालांकि अधिकारियों द्वारा अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जिन छात्रों ने एनआईओएस कक्षा 10वीं की अप्रैल सत्र की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर देख सकते हैं. एनआईओएस रिजल्ट और मार्क्स को देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने नामांकन संख्या का प्रयोग करना होगा. एनआईओएस 10वीं मार्कशीट को स्टूडेंट SMS सुविधाओं का इस्तेमाल कर प्राप्त कर सकते हैं.
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, साल के अंत में होंगी परीक्षाएं
एनआईओएस कक्षा 10वीं अप्रैल सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 6 अप्रैल से 22 मई 2024 तक किया गया था. इस साल एनआईओएस 10वीं की परीक्षा में 170,000 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है. बता दें कि एनआईओएस साल में दो बार एनआईओएस कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन करता है. एक बार एनआईओएस 10वीं परीक्षा अप्रैल/ मई में तो दूसरी बार अक्टूबर/ नवंबर माह में.
एनआईओएस 10वीं रिजल्ट की वेबसाइट
nios.ac.in
results.nios.ac.in
एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check NIOS Class 10th Result 2024?
सबसे पहले स्टूडेंट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध NIOS 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टूडेंट अपना नामांकन संख्या दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब एनआईओएस रिजल्ट 2024 की जांच करें और इसे डाउनलोड कर लें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी