NIOS 10th, 12th Oct-Nov 2021 public exam: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, nios.ac.in पर करना होगा आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर-नवंबर 2021 कक्षा 10, 12 की पब्लिक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार 16 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के आधिकारिक वेबसाइट - nios.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NIOS 10th, 12th Oct-Nov 2021 public exam: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, nios.ac.in पर करना होगा आवेदन
नई दिल्ली:

NIOS 10th, 12th Oct-Nov 2021 public exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर-नवंबर 2021 कक्षा 10, 12 की पब्लिक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार 16 अगस्त तक बिना किसी लेट फीस के आधिकारिक वेबसाइट  nios.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन करने की सुविधा 100 रुपये प्रति विषय के लेट फीस के साथ 26 अगस्त तक और प्रति शिक्षार्थी 1500 रुपये के अतिरिक्त लेट के साथ 6 सितंबर तक खुली रहेगी.

कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड ने इस साल 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए जून 2021 की पब्लिक परीक्षा आयोजित नहीं की.  बोर्ड ने परिणाम घोषित करने के लिए छात्रों के लिए विशेष मूल्यांकन मानदंड तैयार किए थे.

जारी मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, जो शिक्षार्थी पहले ही चार या अधिक विषयों में पास हो चुके हैं, परिणाम की गणना के लिए एक ही सिलेबस में तीन विषयों में से सर्वश्रेष्ठ का औसत लिया गया था, जबकि, दो या तीन विषयों को पास करने वाले शिक्षार्थियों के लिए, परिणाम की गणना के लिए पिछले दो विषयों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के औसत को ध्यान में रखा गया था.

विशेष मानदंड के आधार पर परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया गया था. कक्षा 10 के कुल 1,07,745 और कक्षा 12 के 1,69,748 शिक्षार्थियों को परीक्षा में प्रमाणित किया गया था.

NIOS, जिसे पहले राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के रूप में जाना जाता था, 1989 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था.

Advertisement

NIOS वर्ष में दो बार ब्लॉक -1 और ब्लॉक -2 सत्रों में कक्षा 12 की परीक्षाएं  आमतौर पर क्रमशः अप्रैल / मई और अक्टूबर / नवंबर में आयोजित करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article