NIOS 10th, 12th Exams 2022: 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, रिजल्ट की घोषणा 6 हफ्ते बाद

NIOS 10th, 12th Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 6 हफ्ते बाद घोषित किए जाने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एनआईओएस की बोर्ड परीक्षाएं आज से, रिजल्ट 6 हफ्ते बाद
नई दिल्ली:

NIOS 10th, 12th Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से यानी 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं. हर साल की तरह इस साल भी एनआईओएस से एक लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा हिंदुस्तानी म्यूजिक से शुरू हुई है जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा संस्कृत, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के साथ शुरू हुई. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की कक्षा 10वीं और 12वीं यानी दोनों परीक्षाएं 30 अप्रैल 2022 को संपन्न होंगी. इस परीक्षा में बैठने के लिए एनआईओएस ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जो सभी छात्रों को परीक्षा हॉल में मानने होंगे. 

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की अनिवार्यता के साथ कोविड-19 के कारण छात्रों को हर समय फेस मास्क पहने रखना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. यहीं नहीं छात्रों को अपनी निर्धारित सीटों की जांच के लिए निर्धारित परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की मनाही है. 

रिजल्ट 6 हफ्ते बाद

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 6 सप्ताह बाद घोषित किए जाने की संभावना है. बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करेगा. एनआईओएस की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: खराब मौसम के कारण Delhi Airport पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी | Fog