NIFT Admit Card 2025: निफ्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, देश के 81 शहरों में, 9 फरवरी को परीक्षा 

NIFT 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट से निफ्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा आवश्यक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIFT Admit Card 2025: निफ्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

NIFT Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने निफ्ट 2025 यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेस एग्जामिनेशन (NIFT) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से निफ्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. निफ्ट 2025 एडमिशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी निफ्ट 2025 आवेदन फॉर्म और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

HPCET 2025: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 10 और 11 मई को होगी परीक्षा

एनटीए द्वारा निफ्ट प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के 81 शहरों के 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड और पेपर बेस्ड मोड में होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. निफ्ट प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एकेडमिक सेशन 2025-26 में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिजाइन प्रोग्रामों में एडमिशन मिलेगा. 

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखें बदली, जानें नया टाइम टेबल

निफ्ट कोर्स वाइज टाइमिंग की बात करें तो बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट एंड मास्टर ऑफ डिजाइन, , मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, एनएलईए बैचलर डिजाइन और एनएलईए बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सीबीटी मोड में सुबह 9 बजे से 11-12 बजे तक चलेगी. 

CSIR UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Top News: AAP Punjab विधायकों से मिलेंगे Arvind Kejriwal | Mahakumbh: 'महा' Jam पर सतर्क सरकार
Topics mentioned in this article