NIFT 2024 परीक्षा का शेड्यूल और एग्जाम सिटी स्लिप जारी, सीबीटी मोड में परीक्षा 5 फरवरी से 

NIFT 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निफ्ट 2024 परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. निफ्ट की परीक्षा इस महीने की 5 तारीख को आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NIFT 2024 परीक्षा का शेड्यूल और एग्जाम सिटी स्लिप जारी
नई दिल्ली:

NIFT 2024 Exam Schedule: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने निफ्ट एग्जाम शेड्यूल और एग्जाम सिटी स्लिप 2024 जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार निफ्ट की परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने निफ्ट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in से एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह केवल सिटी स्लिप है, एडमिट कार्ड नहीं. सिटी स्लिप से स्टूडेंट को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलती है. एजेंसी द्वारा एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी

निफ्ट 2024 एग्जाम शेड्यूल (NIFT 2024 Exam Schedule)
  • बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. 

  • बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी टेस्ट सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.  

  • बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.230 बजे से शाम 5.30 बजे तक. 

Defaulter University List: यूजीसी ने निकाली डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट, छत्तीसगढ़ है ये यूनिवर्सिटी डिफाल्टर

  • बैचलर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी (लेटरल एंट्री) और बैचलर ऑफ डिजाइन (लेटरल एंट्री) की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी.

  • मास्टर ऑफ डिजाइन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.230 बजे से 5.30 बजे चलेगी. 

  • मास्टर ऑफ फैशनल टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, इस साल जूता-मोजा पहन कर परीक्षा दे सकेंगे बच्चे

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article