NIFT 2022 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) आंसर-की 2022 के खिलाफ आपत्ति उठाने का आज आखिर दिन है. उम्मीदवार गेट (GAT 2022) आंसर-की के खिलाफ रात 11:59 बजे तक आपत्तियां उठा सकते हैं. निफ्ट की जनरल एबिलिटी टेस्ट दे चुके उम्मीदवार निफ्ट गेट 2022 आंसर-की (The NIFT GAT 2022 answer key) आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. निफ्ट गेट प्रोविजनल आंसर-की के लिए उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन मेन्यू में रोल नंबर, प्रोग्राम का चयन कर, निफ्ट 2021 एंट्रेस एग्जाम क्यूश्चन बुकलेट नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा.
निफ्ट गेट 2022 आंसर-की के लिए ऐसे आपत्ति उठाएं (NIFT GAT 2022 Answer Key Raise Objections)
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं
2.होमपेज पर, 'एडमिशन 2022 - ऑब्जर्वेशन/ऑब्जेक्शन फॉर जीएटी परीक्षा 06.2.2022 को आयोजित' लिंक पर क्लिक करें
3.'आंसर-की देखने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें
4. यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
5.चुनौती उत्तर कुंजी विकल्प पर क्लिक करें और कुंजी शिकायत फॉर्म पर जाएं.
6.ड्रॉप-डाउन मेनू से, मुख्य शिकायत प्रपत्र का चयन करें और 'गो' बटन पर टैप करें
7.विकल्प का चयन करें और सबमिट करें और फिर भुगतान बटन पर क्लिक करें
8. प्रति आपत्ति 500 रुपये का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
निफ्ट आंसर-की के खिलाफ आपत्तियों पर विचार करने के बाद निफ्ट परीक्षा परिणाम जारी करेगी. निफ्ट ने सभी यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 6 फरवरी को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था.
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 16 निफ्ट कैंपस में प्रवेश के लिए किया जाता है, जिसमें एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन सहित विभिन्न डिजाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. निफ्ट बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) और मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीईएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक) भी कराता है.