UGC NET 2023: यूजीसी नेट 2023 दिसंबर आंसर-की रिलीज डेट पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट, कब होंगे जारी

NET 2023 Answer Key: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब आंसर-की के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एनटीए जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसर-की रिलीज करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
यूजीसी नेट 2023 दिसंबर आंसर-की रिलीज पर लेटेस्ट
नई दिल्ली:

UGC NET 2023 December Answer Key: इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा 6 दिसंबर से आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6, 7, 8, 11,12, 13 और 14 दिसंबर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेट परीक्षा को खत्म हुए 10 दिन बीत चुके हैं, इसलिए उम्मीदवार बेसब्री से यूजीसी नेट आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह के दांवे किए जा रहे हैं. कुछ खबरों की मानें तो यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की आज जारी किया जाएगा, तो कुछ की मानें तो एनटीए जल्द ही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसर-की रिलीज करेगा. हालांकि एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसके जारी होने की पूरी संभावना है. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Delhi में स्कूल की विंटर वेकेशन पर लेटेस्ट अपडेट, क्या इस साल भी बढ़ेंगी सर्दी की छुट्टियां

यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति विंडो भी खुल जाएगी. आपत्ति विंडो 2-4 दिनों तक खुली रहेगी, इस दौरान आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को तय शुल्क भी देना होगा. यूजीसी नेट दिसंबर आसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति सवाल 200 रुपये जमा करना होगा. 

CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा

उम्मीदवार द्वारा दर्ज किए गए आपत्तियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर-की को संशोधित किया जाएगा और इसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा. संशोधित अंतिम आंसर-की के आधार पर भी यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट तैयार और घोषित किया जाएगा.

Advertisement

यूजीसी नेट आंसर-की कैसे डाउनलोड होंगे |  How to download UGC NET December Answer Key 2023 

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

  • सबमिट पर क्लिक करें और आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • अब उम्मीदवार अपनी आंसर-की जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • दिन से एनटीए ने परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए 

XAT 2024: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और कैसे होंगे सवाल


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article