NEET 2024 Result: नीट यूजी दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून को होंगे जारी, लेटेस्ट अपडेट 

NEET UG Re-Test Result 2024: एनटीए ने 23 जून को नीट यूजी दोबारा परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा मात्र 1563 बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, अब इन बच्चों का रिजल्ट जारी होने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2024 Result: नीट यूजी दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून को होंगे जारी
नई दिल्ली:

NEET 2024 Retest Scorecard: नेशनल टेस्टिंग स्टिंग एजेंसी (NTA) ने 23 जून को नीट यूजी री-एग्जाम 2024 (NEET Re-Exam 2024) का आयोजन किया था. एनटीए ने मात्र 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट की दोबारा परीक्षा का आयोजन किया था. हालांकि, 1,563 उम्मीदवारों में से केवल 52% (813) ने नीट की दोबारा परीक्षा दी. शेष 48% उम्मीदवारों ने ग्रेस मार्क्स को छोड़कर अपने मूल स्कोर का विकल्प चुना. अब इन उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नीट यूजी री-एग्जाम के स्कोरकार्ड 30 जून को जारी किए जाएंगे. 

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

नीट यूजी री-एग्जाम केवल छह परीक्षा केंद्रों पर केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्हें एनटीए ने ग्रेस मार्क्स जारी किए थें. एनटीए ने नीट परीक्षा के दौरान समय का नुकसान का हवाला देते हुए 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स बांटे दिए थे. जिसका कई उम्मीदवारों ने विरोध किया और मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गएं. शीर्ष अदालत ने उन छात्रों के स्कोरकार्ड को रद्द कर दिया, जिसके बाद एनटीए ने 23 जून को नीट परीक्षा का दोबारा आयोजन किया था.  

छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा

एनटीए ने देश के मात्र छह शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था. चंडीगढ़ केंद्र पर दो पंजीकृत उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं हुएं. वहीं झज्जर केंद्र से कई शीर्ष रैंकर्स थे, वहां 494 उम्मीदवारों में से 287 दोबारा परीक्षा में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में 291 उम्मीदवारों, गुजरात में एक और मेघालय में 234 उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा दी.

IIT जेईई क्रैक किया महज 13 साल में और 24 की उम्र में PhD, बिहार के इस लाल ने किया कमाल

5 मई को हुई थी परीक्षा 

इस साल की नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था, जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. नीट यूजी के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. इस साल 67 छात्रों ने 720 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया, जो इतिहास में एक रिकॉर्ड है.परफेक्ट स्कोर करने वालों में से छह फरीदाबाद के एक विशेष केंद्र से थे, जिससे संभावित अनियमितताओं का संदेह है. 

Advertisement

JEECUP Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का रिजल्ट आज, यहां से करें चेक

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का सिलसिला जारी 

नीट पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के कारण जांच के दायरे में है. नीट यूजी में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है. फिलहाल नीट रिजल्ट और पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का सिलसिला जारी है. 

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections
Topics mentioned in this article