NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू

NEET UG 2023 Counselling: नीट काउंसलिंग पर लेटेस्ट अपडेट. एमसीसी ने आज नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ ही दिनों में शुरू होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

NEET UG counselling 2023 Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखें आज, 14 जुलाई को जारी कर दी हैं. एमसीसी ने एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग तिथियों की घोषणा की है. ऑफिशियल शेड्यूल की बात करें तो नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल देख सकते हैं. काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर मौजदू है.

Punjab NEET UG 2023 Counselling: अब पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 जुलाई तक भरे जाएंगे फॉर्म 

रांउड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से 25 जुलाई तक कर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग का मौका 22 से 26 जुलाई तक मिलेगा. उम्मीदवार च्वाइस को लॉक 26 जुलाई की रात 11:55 बजे तक कर सकेंगे. सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 28 जुलाई को शुरू होगी.

Advertisement

Delhi schools closed: दिल्ली के जलजमाव वाले इलाकों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Advertisement

राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट

नीट यूजी राउंउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा. छात्र दस्तावेजों को पोर्टल पर 30 जुलाई तक अपलोड कर सकेंगे. वहीं आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जा सकेगा.  इस साल, उम्मीदवार स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

Advertisement

CUET UG Result 2023: सीयूईटी रिजल्ट पर बड़ी खबर, यूजीसी चीफ ने बताई रिजल्ट डेट, कहा सीयूईटी यूजी रिजल्ट अगले हफ्ते

Advertisement

राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 

नीट यूजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू होंगे जो 14 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चलेंगे. उम्मीदवार 10 अगस्त से 15 अगस्त तक मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पसंद भर सकेंगे और लॉक कर सकेंगे. च्वाइस लॉकिंग दोपहर 3 बजे से 15 अगस्त की रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है. सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगी.

राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट

वहीं राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट 18 अगस्त तक जारी होगा. छात्र पोर्टल पर 19 अगस्त तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे. अंत में आवंटित कॉलेजों को 20 अगस्त से 28 अगस्त के भीतर छात्रों को रिपोर्ट करना होगा. 

राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन 

नीट यूजी राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी. वहीं च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग की प्रक्रिया 1 सितंबर से 5 सितंबर तक होगी. स्टूडेंट को च्वाइस को लॉक दोपहर 3 बजे से 5 सितंबर रात 11:55 बजे तक कर सकेंगे. सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 सितंबर से 7 सितंबर तक होगी. 

राउंड 3 सीट आवंटन का रिजल्ट

नीट राउंड 3 सीट आवंटन के नतीजे 8 सिंतबर को जारी होंगे. छात्र पोर्टल पर 9 सिंतबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे. आवंटित संस्थान को छात्र 10 सितंबर से 18 सितंबर के बीच रिपोर्ट कर सकेंगे. 

स्टे वैकेंसी राउंड

इस वर्ष, अभ्यर्थी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 में स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण कर सकेंगे, जिसे मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष की काउंसलिंग में अनुमति नहीं दी गई थी. नीट यूजी काउंसलिंग का लास्ट राउंड स्टे वैकेंसी राउंड होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 सितंबर से 23 सितंबर तक होगी. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी. वहीं च्वाइस को लॉक 24 सितंबर को रात 11:55 बजे तक किया जा सकता है. सीट आंवटन प्रोसेस 25 सितंबर तक चलेगी. 

स्टे वैकेंसी रिजल्ट 

स्टे वैकेंसी का रिजल्ट 26 सितंबर को जारी किया जाएगा. जिसके बाद छात्रों को 27 सितंबर से 30 सितंबर तक आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा.

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी
Topics mentioned in this article