NEET UG Counselling 2023: राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, दोपहर 1 बजे एक्टिव होगा लिंक, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स 

NEET UG Counselling 2023: पहले राउंड के काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे. एमसीसी ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NEET UG Counselling 2023: राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी राउंड 1 की काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आयोजन कर रहा है. ऐसे में नीट यूजी की परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अप्लाई कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा. एमसीसी ने इसकी जनाकरी अपनी वेबसाइट पर साझा की है. एमसीसी लगभग 11 लाख छात्रों के लिए 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करेगा. 

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होगा. वहीं 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें प्रोसेस और फीस 

आपको बता दें कि नीट काउंसलिंग 2023 सरकारी कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की 15 प्रतिशत सीटों और डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी/एएफएमएस, एम्स, जिपमर और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए आयोजित की जाती है.

UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट आज होगा जारी! परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 33% अंकों की जरूरत

NEET UG Counselling 2023: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों को अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा-

  1. एमसीसी द्वारा आवंटित लेटर
  2. एनटीए द्वारा जारी किया एडमिट कार्ड
  3. एनटीए द्वारा जारी नीट रिजल्ट या रैंक लेटर
  4. डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट 
  5. कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  6. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  7. आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  8. आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट 

Punjab NEET UG counselling 2023: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शेड्यूल जारी, किसी मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन | Steps to NEET UG Counselling 2023 Registration

  • सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अन्य डिटेल दर्ज करें. 
  • अब नए पेज पर नीट 2023 काउंसलिंग फॉर्म को भरें.
  • अंत में काउंसलिंग फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी