NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी. वहीं इसका रिजल्ट 7 सितंबर 2022 को घोषित किया गया था. नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अब इन छात्रों को काउंसलिंग का इंतजार है. खबरों की मानें तो मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड ( first round of NEET UG 2022 counselling) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2022 को शुरू करेगी. वहीं काउंसलिंग से पहले, एमसीसी ने पीडब्ल्यूडी छात्रों को अपने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी कहा है. एमसीसी की इस खबर से नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को थोड़ी राहत मिल सकती है. एमसीसी के इस नोटिस को छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पढ़ सकते हैं.
एमसीसी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, " पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र बनाने के लिए एमसीसी पोर्टल अब खुला है ... उम्मीदवार जिन्होंने एनटीए वेबसाइट पर खुद को पीडब्ल्यूडी के रूप में पंजीकृत किया है और पीडब्ल्यूडी आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें नामित नीट विकलांगता प्रमाणन केंद्र में से किसी एक से जारी विकलांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन मोड में प्राप्त करना चाहिए (नीचे संलग्न सूची के अनुसार) यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड 1 की शुरुआत 10 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने की संभावना है."
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 15% एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए है जो अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और सभी केंद्रीय, डीम्ड विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमसी सीटों के लिए होती है.
नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए विस्तृत कार्यक्रम सूचना बुलेटिन और अन्य जानकारी के साथ mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए AIQ NEET काउंसलिंग MCC द्वारा आयोजित की जाती है. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने स्टेट काउंसलिंग ऑथोरिटिज के साथ अलग से आवेदन करना होगा.