NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, PCB से 12वीं पास करें अप्लाई, नो Age लिमिट, Direct Link

NEET 2025 Exam: नीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. डॉक्टर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई करें. पीसीबी के साथ 12वीं पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

NEET UG 2025 Registration Last Date: नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 7 मार्च को नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जो भी स्टूडेंट डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते हैं, वे बिना देरी किए नीट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं और नीट एप्लिकेशन फॉर्म 2025 को भर दें. मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या करने वाले हैं, वे मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.  NEET UG 2025 Registration : डायरेक्ट लिंक

NEET PG 2024: कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कमी के बाद नीट पीजी के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, लेटेस्ट अपडेट

नीट 2025 के लिए नो एज लिमिट

नीट परीक्षा के कोई एज लिमिट नहीं है. हालांकि नीट यूजी 2025 के लिए, सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर, 2008 को या उससे पहले होना चाहिए, ताकि वे निचली आयु सीमा को पूरा कर सकें. एनटीए ने बताया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) के एक पत्र के अनुसार, नीट यूजी के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

Advertisement

नीट यूजी 2025 शुल्क

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 1700 रुपये देने होंगे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल), और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड जेंडर को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. 

Advertisement

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

Advertisement

नीट यूजी 2025 करेक्शन विंडो (NEET UG 2025 Correction Window)

टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी घोषणा की है कि नीट यूजी (NEET UG 2025) एप्लिकेशन करेक्स विंडो 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिनों के लिए खुली रहेगी. इस विंडो के माध्यम से नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकेंगे. नोटिस के मुताबिक, 'आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 11 मार्च 2025 तक (रात 11:50 बजे तक) खुली रहेगी. इस समय सीमा के बाद, आवेदन फॉर्म में किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

UGC NET June Exam 2025: यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन, जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

कब होगी नीट 2025 परीक्षा (NEET 2025 Exam Date)

नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी-बॉटनी और जूलॉजी से प्रश्न होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 180 होती है. नीट परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं-इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया जाएगा. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. नीट परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: New Zealand को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता
Topics mentioned in this article