NEET UG 2025 New Exam Pattern: नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET-UG) 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा. फिलहाल नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. मेडिकल एस्पिरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहली बार नीट देने जा रहे हैं स्टूडेंट को बता दें कि इस साल की नीट परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किए गए हैं.
NEET UG Exam New Pattern
एनटीए ने नीट यूजी 2025 के सेक्शन बी में ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है. 2025 में नीट यूजी परीक्षा अपने कोविड से पहले वाले पैटर्न में ली जाएगी. उम्मीदवारों के पास ऑप्शनल सवाल और एक्टस्ट्रा टाइम नहीं दिया जाएगा. इन दोनों सुविधा केवल कोविड के दौरान दी गई थी. अब नीट पेपर में 180 नंबर के सवाल होंगे. इसमें से बायो के लिए 90 नंबर मिलेंगे, केमेस्ट्री के लिए 45 और फिजक्स के लिए 45 नंबर दिए जाएंगे. एग्जाम के लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा.
NEET UG 2025: रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
आधिकारिक NEET UG 2025 वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
सभी डिटेल्स की समीक्षा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
NEET UG एप्लीकेशन फीस
नीट यूजी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को कैटगरी वाइज फीस देनी होगी. जनरल कैटगरी के लिए 1,700 रुपये, जनरल EWS, OBC-NCL के लिए 1600 रुपये, SC, ST, PwBD और थर्ड जेंडर के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.