NEET UG 2024 Counselling: एमसीसी ने नीट काउंसलिंग का शेड्यूल किया जारी, दो महीने चलेगी काउंसलिंग, फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू

NEET UG 2024 Counselling Schedule: एमसीसी ने हाल ही में नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है. इस साल  नीट यूजी के लिए कुल चार राउंड की काउंसलिंग होगी, जो अक्टूबर महीने तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET UG 2024 Counselling: एमसीसी ने नीट काउंसलिंग का शेड्यूल किया जारी
नई दिल्ली:

NEET UG Counselling 2024 Round 1 Registration: मेडिकल काउंसलिंग कमिटि (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी. इस साल नीट यूजी काउंसलिंग के तीन राउंड के अलावा एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नीट यूजी के लिए कुल चार राउंड की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग का चौथा राउंड 24 अक्टूबर को समाप्त होगा. नीट 2024 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का पूरा शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी, जो 21 अगस्त 2024 तक चलेगी. इसके बाद चॉइस फिलिंग होगी. उम्मीदवार 16-20 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग कर सकेंगे. सीट आवंटन की प्रक्रिया 21-22 अगस्त तक चलेगी और इसके परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 29 अगस्त 2024 के बीच तक पूरी कर लेनी होगी. फर्स्ट राउंड के आवंटन के बाद शामिल होने वाले उम्मीदवारों का वेरिफिकेश 30 से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा. 

Advertisement

कौन ले सकता है भाग

नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए किसी स्टूडेंट का नीट परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. जिन छात्रों ने इस साल नीट की परीक्षा पास की हो, केवल वे ही इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. इसमें भाग लेकर ही छात्र एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में दाखिला पा सकते हैं. 

Advertisement

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड का बड़ा ऐलान, एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परक्षाएं 25 फरवरी से 

ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीट

एमसीसी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और ईएसआईसी डेंटल कॉलेज और अस्पताल की 100 प्रतिशत सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन करता है. 

Advertisement

एमबीबीएस के 1.10 लाख सीटें

भारत के 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, 21,000 बीडीएस सीटें और आयुष और नर्सिंग कोर्स के लिए सीटें हैं. 

Advertisement

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

देश में कितने मेडिकल कॉलेज

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 से पहले 387 से 88 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 731 हो गई है. साल 2014 में एमबीबीएस सीटों की संख्या 51,348 थी जो 118 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 1,12,112 हो गई है.

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article