NEET UG 2023 Counselling: एमसीसी ने रीवाइज्ड इंफॉर्मेशन बुलेटिन किया जारी, रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन जानकारियों को कर लें चेक

NEET UG 2023 Counselling: एमसीसी ने हाल ही में रीवाइज्ड इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में काउंसिल ने छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की नसीहत दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
NEET UG 2023 Counselling: रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन जानकारियों को कर लें कंफर्म और चेक 
नई दिल्ली:

NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं एमसीसी ने नीट काउंसलिंग को शुरू करने के साथ उम्मीदवारों से कहा कि वे रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी और डोमेसाइल को चेक कर लें. काउंसिल ने बुधवार को अपनी साइट पर अपडेटेड रीवाइज्ड इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. इंफॉर्मेशन बुलेटिन में एमसीसी ने छात्रों को यह सलाह दी है कि वे अपनी सीटों का चयन करने से पहले केंद्रीय एमसीसी- यूजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/जिपमर की संस्थागत कोटा सीटों के लिए एमसीसी वेबसाइट पर पंजीकरण करने से पहले अपनी योग्यता/निवास स्थिति की पुष्टि कर लें.

NEET UG Counselling 2023: राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, First Half में लिंक होगा एक्टिव, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स 

एआईक्यू सीटों के लिए काउंसलिंग 

एमसीसी/स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा, 100 प्रतिशत डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी (दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, संस्थागत/अधिवास कोटा सहित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ईएसआईसी, एएफएमसी (केवल पंजीकरण भाग) और आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी और एसजेएच और एबीवीआईएमएस, आरएमएल, ईएसआईसी डेंटल), दिल्ली (15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा + 85 प्रतिशत संस्थागत कोटा) 100 प्रतिशत एम्स, 100 प्रतिशत जिपमर और बीएससी नर्सिंग (केवल केंद्रीय संस्थान) के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है. 

Advertisement

Advertisement

चार राउंड होगी काउंसलिंग

नीट यूजी काउंसलिंग के चार राउंड होंगे-राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. नीट यूजी का अंतिम राउड 20 सितंबर को होगा. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई ने जारी किया फरमान, जान लें पूरी बात 


 

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?