NEET UG 2022: एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ाई, इस वेबसाइट से अप्लाई करें

NEET UG 2022: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशक (AFMS) से प्राप्त अनुरोध के मद्देनजर एनटीए ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 20 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
NEET UG 2022: एनटीए ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ाई
नई दिल्ली:

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है. नीट 2022 (NEET 2022) आवेदन प्रक्रिया को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले नीट यूजी (National Eligibility cum Entrance Test-Undergraduate) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 थी. जो उम्मीदवार नीट यूजी की परीक्षा देना चाहते हैं वो नीट की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बता दें कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशक (AFMS) से प्राप्त अनुरोध को देखते हुए नीट यूजी (NEET UG0 पंजीकरण को बढ़ा दिया गया है.

एनटीए ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा, "सार्वजनिक नोटिस दिनांक: 01 मई 2022 और 05 मई 2022 के क्रम में और महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के कार्यालय से प्राप्त अनुरोध के मद्देनजर, नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है." ये भी पढ़ें ः NEET-PG 2022 परीक्षा टालने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, 21 मई को ही होगा इम्तिहान

NEET-PG 2022: नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड कब होगा जारी, पूरी जानकारी यहां पर

Supreme Court ने NEET सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों के ‘कट ऑफ' अंकों में हस्तक्षेप से इनकार किया

NEET UG 2022: आवेदन कैसे करें

1-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं.

2."नीट यूजी 2022 के लिए पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना पंजीकरण करें और NEET UG आवेदन पत्र भरें.

4.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. डाउनलोड करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

नीट परीक्षा का प्रारूप

एनटीए 17 जुलाई 2022 को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित होगी. नीट प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे और यह परीक्षा 200 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा देश के लगभग 543 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी. अंडरग्रेजुएट के लिए नीट 2022 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क

नीट 2022 (NEET 2022) के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये देना होगा. 

Advertisement

सेना के मेडिकल कॉलेजों के लिए भी नीट परीक्षा

जो महिला उम्मीदवार एएफएमएस मेडिकल कॉलेजों में बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहती हैं, उन्हें भी नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करना होगा. एएफएमएस संस्थानों के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाएं. नीट यूजी 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मेडिकल उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या नीट@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत